देखिए नवरात्रों में कैसे करें कलश स्थापना किन बातों का रखना है ध्यान
देखिए नवरात्रों में कैसे करें कलश स्थापना किन बातों का रखना है ध्यान नवरात्रि का महापर्व साल में दो बार आता है पहले चैत्र नवरात्रि और फिर शारदीय नवरात्रि चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है
और आज 22 मार्च दिन बुधवार से लेकर 30 मार्च दिन गुरुवार तक रहने वाले हैं नवरात्रि के इन पवित्र दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना का विशेष महत्व बताया जाता है नवरात्रि शुरू होने से पहले आपको घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और इसके नियम पता होने चाहिए
चैत्र नवरात्रि की घट स्थापना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को होती है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10:52 से लेकर 22 मार्च को रात 8:20 तक रहेगी इसीलिए घट स्थापना का शुभ मुहूर्त आज 22 मार्च को सुबह 6:23 से लेकर सुबह 7:32 तक भी रहेगा यानी घट सपना के लिए आपको कुल 1 घंटा 9 मिनट की अवधि मिलेगी
घटस्थापना के नियम
घटस्थापना यह कलश स्थापना के दौरान कुछ विशेष नियमों को ध्यान में रखना चाहिए सबसे पहले देवी मां की चौकी सजाने के लिए उत्तर पूर्व दिशा का स्थान चुने इस स्थान को साफ कर ले और गंगाजल से शुद्ध करें एक लकड़ी की चौकी रखकर उस पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर देवी मां की मूर्ति की स्थापना करें इसके बाद प्रथम पूज्य गणेश जी का ध्यान करें और कलश स्थापना करें।