• Fri. Nov 22nd, 2024

देखिए नवरात्रों में कैसे करें कलश स्थापना किन बातों का रखना है ध्यान

ByKOMAL.PUNDIR

Mar 22, 2023
देखिए नवरात्रों में कैसे करें कलश स्थापना किन बातों का रखना है ध्यान

देखिए नवरात्रों में कैसे करें कलश स्थापना किन बातों का रखना है ध्यान

 

 

देखिए नवरात्रों में कैसे करें कलश स्थापना किन बातों का रखना है ध्यान   नवरात्रि का महापर्व साल में दो बार आता है पहले चैत्र नवरात्रि और फिर शारदीय नवरात्रि चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है

देखिए नवरात्रों में कैसे करें कलश स्थापना किन बातों का रखना है ध्यान

और आज 22 मार्च दिन बुधवार से लेकर 30 मार्च दिन गुरुवार तक रहने वाले हैं  नवरात्रि के इन पवित्र दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना का विशेष महत्व बताया जाता है नवरात्रि शुरू होने से पहले आपको घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और इसके नियम पता होने चाहिए

चैत्र नवरात्रि की घट स्थापना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को होती है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10:52 से लेकर 22 मार्च को रात 8:20 तक रहेगी इसीलिए घट स्थापना का शुभ मुहूर्त आज 22 मार्च को सुबह 6:23 से लेकर सुबह 7:32 तक भी रहेगा यानी घट सपना के लिए आपको कुल 1 घंटा 9 मिनट की अवधि मिलेगी

घटस्थापना के नियम

घटस्थापना यह कलश स्थापना के दौरान कुछ विशेष नियमों को ध्यान में रखना चाहिए सबसे पहले देवी मां की चौकी सजाने के लिए उत्तर पूर्व दिशा का स्थान चुने इस स्थान को साफ कर ले और गंगाजल से शुद्ध करें एक लकड़ी की चौकी रखकर उस पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर देवी मां की मूर्ति की स्थापना करें इसके बाद प्रथम पूज्य गणेश जी का ध्यान करें और कलश स्थापना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *