• Fri. Nov 22nd, 2024

किसके इशारे पर शराब की दुकानों पर हो रही अवैध वसूली ,विभाग की कार्रवाई का नहीं है कोई डर ,बेखौफ होकर बिक रही निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम में शराब,

ByADMIN

Apr 18, 2023
IMG 20230418 WA0066

हरिद्वार जिले में शराब की दुकानों का आवंटन होते ही शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और अवैध शराब का खेल शुरू हो गया है। अवैध शराब की बिक्री का खेल यूं ही नहीं चल रहा है। इस खेल में शराब रेट से अधिक दर पर बिक्री करना बड़ा कारण है। ओवररेट के इस खेल में रोज लाखों रुपये के वारे न्यारे हो रहे हैं। हालात यह है कि ओवररेट की शिकायत पर आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाती है लेकिन शराब विक्रेताओं में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है । यही वजह है कि ठेकों पर ओवररेट को लेकर रोज हंगामा व मारपीट हो रही है। हाल ही में ओवररेट का ताजा मामला रुड़की की रामपुर चुंगी से विदेशी शराब से सामने आया जहा बीयर की एक बोतल पर 10 से 15 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नही सुबह 4 बजे से ही सड़को पर अवैध शराब के वाहन दौड़ लगाने लगते है , और इन वाहनों की स्पीड इतनी ज्यादा होती है अगर यह किसी दूसरे वाहन से टकरा जाए तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है।

आबकारी नीति के अनुसार हर दुकान पर शराब की कीमत को दर्शाने वाली सूची मोटे अक्षरों में लगाना जरूरी है। मगर जिले अभी दर्जनों दुकान पर यह सूची नहीं लगी हुई है। शराब दुकानों पर निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूलने और ओवर टाइम की शिकायत मिलने आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है लेकिन शराब विक्रेता अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *