राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ग्राउंड में आयोजित मिलेट्स महोत्सव के तीसरे दिन भूतपूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे ।
राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ग्राउंड में आयोजित मिलेट्स महोत्सव के तीसरे दिन भूतपूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे ।साथ ही पर्यावरणविद अनिल जोशी भी मिलेट्स महोत्सव में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आने वाला समय मिलेट्स का है ।ये एक ऐसा अन्न है जो स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है ।
पहले लोग मोटा अनाज को गरीबों का अनाज कहा करते थे लेकिन आज के समय में इसकी गुणवत्ता के कारण सभी लोग इसके इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक नारा भी दिया कि “कोदू झंगोरा खाएंगे, उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाएंगे।
वहीं इस अवसर पर पर्यावरणविद अनिल जोशी ने मिलेट्स के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिलेट्स को उत्तराखंड के मंदिरों से जोड़ दिया जाए। जिससे वहां मिलने वाला प्रसाद मिलेट्स का हो इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भर भी बनेंगे।
साथ ही उन्होंने मिलेट्स के बाजार उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। वही सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मिलेट्स का बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।