बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति उनमूलन ‘कार्यशाला
बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति उनमूलन ‘कार्यशाला उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीसटी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
बता दें कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन और इनके पुनर्वास को लेकर रहा है। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए भी लोगों को जागरूक किया गया है ताकि भिक्षावृत्ति और बाल श्रम जैसे मामलों पर रोक लग सके।
बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन से जुड़ी इस कार्यशाला के बारे में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉक्टर गीता खन्ना, श्रम विभाग के एडिशनल कमिश्नर अनिल पेटवाल समेत डीजीपी अशोक कुमार ने भी मीडिया से तमाम जानकारियां साझा की हैं।