राजधानी में पिछले कई दिनों से चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान।
राजधानी में पिछले कई दिनों से चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान। दून विश्वविद्यालय रोड क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी सोनिका ने लिया एक्शन।
डीएम के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया। 56,000 वसूला जुर्माना, इसके अलावा नगर निगमए पुलिस और आरटीओ की टीम ने 35 स्थानों से अतिक्रमण हटाया।
नगर निगम देहरादून ने 33 चालान करते हुए 29,500 का जुर्माना वसूला। जबकि पुलिस टीम ने 4000 और संभागीय परिवहन विभाग ने 21 चालान करते हुए 22,500 का अर्थदंड लगाया।
शुक्रवार को घंटाघर से सहारनपुर चौक, महिंद्रा शोरूम हरिद्वार रोड से दून यूनिवर्सिटी तक, सहस्त्रधारा क्राॅसिंग से आईटी पार्क वाया परेड ग्राउंड, घंटाघर से बल्लूपुर, घंटाघर से मसूरी डायवर्जन आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाया।