ज्वालापुर पुलिस की सट्टेबाजों पर कड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार के ज्वालापुर में सट्टेबाजी और जुआ जैसे अवैध धंधों पर शिकंजा कसने के लिए ज्वालापुर पुलिस लगातार सक्रिय है। हाल ही में पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी में पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टे की पर्ची, डायरी और ₹1070/- की नगद राशि बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान का उद्देश्य सट्टा, जुआ, नशा बेचने और उपयोग करने जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
कैसे हुई गिरफ्तारी:
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने थाना क्षेत्र में विभिन्न टीमों का गठन कर सट्टेबाजी, जुआ, स्मैक, चरस और गांजा बेचने-खरीदने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस टीम ने उमर मस्जिद, मोहल्ला पावधोई में छापा मारा, जहां से आरोपी शमशाद पुत्र जमील, निवासी राम-रहीम कॉलोनी, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से सट्टे की पर्चियां, डायरी और ₹1070/- की नगद राशि बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सट्टेबाजों और जुआरियों में हड़कंप मच गया है।