राज्य स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों और वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच बांटे फल
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मेला अस्पताल का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों का हालचाल जानने के साथ ही अस्पताल द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें फल वितरित किए।
अस्पताल के दौरे के दौरान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राजेश गुप्ता ने जिलाधिकारी को वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी रावली महदूद स्थित वरिष्ठ नागरिक गृह पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ समय बिताया और उनका कुशलक्षेम पूछा। जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों को भी फल वितरित किए।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टीएल मलेठा, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार, सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, कॉर्डिनेटर सीपी शर्मा, और सचिव संजू शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी का यह मानवीय कदम समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के साथ ही उनके द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।