ऋषिकेश में बॉडी – बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन ऋषिकेश बॉडी-बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 7 जनवरी को होगा। दो दिवसीय चलने वाले बॉडी – बिल्डिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 के 13 जिलों से बॉडी – बिल्डर प्रतिभाग करेंगे। वहीं इस प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागी भी शामिल होंगी।
रेलवे रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 और 8 जनवरी को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसमें पुरुष प्रतिभागियों के साथ-साथ महिला प्रतिभागी भी प्रतिभाग करेंगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिए जाने वाले पुरस्कारों की भी जानकारी दी, साथ ही बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा।