उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, दहशत में है लोग
उत्तरकाशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी क्षेत्र में ही रहा, और यह झटके 3:28 बजे महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक आए झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर भूकंप के प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। उत्तरकाशी भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करने को कहा है।