• Sat. Apr 26th, 2025

चाय के प्याले में इंसानियत की मिठास: बुज़ुर्ग दंपत्ति से मिलने ठेले तक पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल! बुज़ुर्ग दंपत्ति से मिलकर जाना हाल-चाल

ByADMIN

Apr 5, 2025
Picsart 25 04 05 19 18 36 141{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

चाय के प्याले में इंसानियत की मिठास: बुज़ुर्ग दंपत्ति से मिलने ठेले तक पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल!
बुज़ुर्ग दंपत्ति से मिलकर जाना हाल-चाल

मुज़फ्फरनगर। ज़िला अस्पताल के बाहर चाय का ठेला लगाने वाले बुज़ुर्ग दंपत्ति उस वक्त हैरान रह गए जब प्रदेश सरकार में मंत्री और मुज़फ्फरनगर के लोकप्रिय विधायक श्री कपिल देव अग्रवाल खुद उनके पास पहुंच गए। मंत्री ने सादगी और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए दंपत्ति का हाल-चाल जाना और उनसे आत्मीय बातचीत की। चाय के ठेले पर सजी सादगी, मेहनत और आत्मसम्मान की इस तस्वीर ने मंत्री को भावुक कर दिया।

IMG 20250405 WA0122

 

इस बुज़ुर्ग दंपत्ति में महिला का नाम दयावती है — जो केवल नाम से ही नहीं, बल्कि स्वभाव से भी दया और सेवा की मूर्ति हैं। राहगीरों और ज़रूरतमंदों को चाय के साथ स्नेह भी बांटना उनका रोज़ का काम है। वहीं उनके पति धर्मपाल हमेशा धार्मिक और सद्कर्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। धर्म और परिश्रम से जीवन जीने वाले इस जोड़े को देखकर मंत्री ने कहा कि यही सच्चे भारत की आत्मा हैं — मेहनतकश, स्वाभिमानी और प्रेरणादायक। मंत्री के इस कदम की शहरभर में जमकर सराहना हो रही है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed