• Mon. Jul 21st, 2025

विद्यालय विलय होने को लेकर विरोध हुआ शुरू सपा छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट मैन गेट पर जड़ दिया ताला

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 8, 2025
Picsart 25 07 08 16 16 50 911

विद्यालय विलय होने को लेकर विरोध हुआ शुरू सपा छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट मैन गेट पर जड़ दिया ताला

 

अलीगढ़ जिले में 665 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें 50 से कम बच्चे पंजीकृत हैं। पहले चरण में 160, दूसरे चरण में 25 और तीसरे चरण में 280 विद्यालयों का दूसरे विद्यालयों में विलय हो चुका है।बेसिक शिक्षा विभाग के अलीगढ़ जिले में विद्यालयों के विलय होने पर अब राजनीतिक विरोध भी शुरू हो गया है। सपा छात्र सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला मुख्यालय पर विद्यालयों के विलय का जमकर विरोध किया।

सपा छात्र सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा होकर थाना सिविल लाइन स्थित जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने वहां के मैन गेट पर ताला जड़ने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उनकी नोक-झोंक भी हो गई। बताया जा रहा है कि गेट में ताला जड़ने के दौरान गेट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है।

सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों के विलय का जमकर विरोध किया। गेट में ताला जड़ने के दौरान जमकर नारेबाजी हुई। वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों का प्रयास रहा कि गेट में ताला न लगाया जा सके। अलीगढ़ जिले में 665 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें 50 से कम बच्चे पंजीकृत हैं। पहले चरण में 160, दूसरे चरण में 25 और तीसरे चरण में 280 विद्यालयों का दूसरे विद्यालयों में विलय हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *