• Thu. Aug 7th, 2025 12:08:08 PM

सनसनीखेज वारदात लिव-इन में रह रही हिंदू युवती की सिर काटकर हत्या, शव बरामद, सिर की तलाश जारी

ByADMIN

Apr 30, 2025
Picsart 25 04 30 22 15 12 071 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

ब्रेकिंग न्यूज | सनसनीखेज वारदात
लिव-इन में रह रही हिंदू युवती की सिर काटकर हत्या, शव खटीमा से बरामद, सिर की तलाश जारी

खटीमा। दूसरे समुदाय के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही नानकमत्ता की पूजा विश्वास की सिर काटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात का खुलासा हरियाणा पुलिस ने किया। आरोपी मुस्ताक अहमद की निशानदेही पर खटीमा कोतवाली क्षेत्र के नदन्ना इलाके में काली पुलिया के पास चादर में लिपटा युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ, जबकि सिर की तलाश अब भी जारी है।

IMG 20250430 WA0089

 

हरियाणा में स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा विश्वास की गुमशुदगी 19 दिसंबर 2024 को गुड़गांव में दर्ज हुई थी। जांच के दौरान आरोपी मुस्ताक अहमद (निवासी गौरीखेड़ा, सितारगंज) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली और बताया कि 16 नवंबर 2024 को वह पूजा को खटीमा लाया और नहर किनारे गला काटकर हत्या कर दी। धड़ को चादर में लपेट कर फेंका और सिर को कट्टे में डालकर नहर में बहा दिया।

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी की टीम ने मौके से शव बरामद किया। मृतका के भाई सुभाष ने शव की शिनाख्त दुपट्टे से की। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। पुलिस अब सिर की तलाश और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी में जुटी है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *