• Sat. Dec 6th, 2025

प्रवर्तन और अन्य विभागीय कार्यों मे देखने को मिलेगी तेजी

ByKOMAL.PUNDIR

May 14, 2025
Picsart 25 05 14 19 13 43 522{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

प्रवर्तन और अन्य विभागीय कार्यों मे देखने को मिलेगी तेजी

 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 117 सिपाही के चयन की सूची मुख्यालय को भेजी है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे सिपाही की कमी दूर हो जाएगी।

के लिए प्रदेश में प्रवर्तन और अन्य विभागीय कार्यों में तेजी आएगी। मुख्यालय को जल्द ही 11 नए एआरटीओ मिलेंगे। जबकि 117 सिपाही की चयन सूची मुख्यालय को मिल चुकी है।परिवहन विभाग में सिपाही के 215 पद स्वीकृत हैं, इसमें से केवल 65 पदों पर ही स्थायी सिपाही तैनात हैं। इस कारण विभागीय कार्यों में भारी परेशानी आ रही थीं।

बीते दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 117 सिपाही के चयन की सूची मुख्यालय को भेजी है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे सिपाही की कमी दूर हो जाएगी। इसी प्रकार, परिवहन मुख्यालय ने 11 एआरटीओ के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था। इसके हिसाब से पिछले वर्ष पीसीएस परीक्षा से आयोग ने चयन कर दिया था। चयनित एआरटीओ का प्रशिक्षण अब अंतिम चरण में है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो माह के भीतर प्रदेश को नए एआरटीओ मिल जाएंगे।

परिवहन विभाग में चालकों के करीब 90 पद स्वीकृत हैं। इनके सापेक्ष केवल 28 पद पर ही चालक मौजूद हैं। आउटसोर्स के माध्यम से नौ चालक तैनात किए गए हैं। बाकी चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी होने को है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चालक मिलेंगे। कर्मचारी, अधिकारी बढ़ने के बाद प्रदेश में परिवहन संबंधी सेवाएं मजबूत होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *