• Wed. Jul 23rd, 2025

कांवड़ यात्रा आज से हुई प्रारंभ मां गंगा और शिव को है समर्पित

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 11, 2025
Picsart 25 07 11 15 48 24 372{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

कांवड़ यात्रा आज से हुई प्रारंभ मां गंगा और शिव को है समर्पित

 

धर्मनगरी हरिद्वार में शिवभक्तों का रैला उमड़ना शुरू हो गया है। आइए आपको बताते हैं आज से शुरू हो चुकी कांवड़ यात्रा के महत्व के बारे में कांवड़ यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है। श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी तक हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर कांवड़िये यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के नगरों, कस्बों और गांवों के शिवालयों में चढ़ाएंगे। कांवड़ भरने के लिए असंख्य कांवड़ियों का आगमन इन चौदह दिनों में होने वाला है।

श्रावण मास में शिवभक्तों की तीन महायात्राएं होती हैं। पहली है कांवड़ यात्रा, दूसरी महायात्रा बाबा अमरनाथ की है। तीसरी कैलाश मानसरोवर यात्रा है। ये यात्रा जितनी थकाने वाली हैं, जलाभिषेक के बाद उतनी ही आनंद प्रदाता भी हैं। हरिद्वार का महत्व इसलिए है कि काल के प्रथम खंड में कनखल के राजा ब्रह्मपुत्र दक्ष को दिया वचन निभाने लिए भोले भंडारी शुक्रवार को कनखल आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *