• Fri. Sep 12th, 2025

व्यापारियों के हितों को ध्यान रखते हुए धरातल पर क्रियान्वित हो कुंभ मेला योजनाएं- सुनील सेठी

ByHarsh Saini

Sep 12, 2025
IMG 20250912 WA0285

रिपोर्ट – कोमल पुंडीर

हरिद्वार – महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं प्रांतीय उद्योग जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से आज सी सी आर में बैठक में उपस्थित होकर मुख्य सचिव को अपने विचार रखे। जिसमें सुनील सेठी ने मुख्य रूप से बस अड्डे का विस्तारीकरण कर नियत स्थान पर बस अड्डे का बनाए रखे जाने की मांग के साथ साथ व्यापारियों के हितों का ध्यान रखने की रखी मुख्य मांग । भीमगोड़ा पर्वत माला के ट्रीटमेंट योजना भीमगोड़ा कुंड का सौंदर्यीकरण सहित बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की मांग की। कुंभ योजनाओं के अंतर्गत न हो किसी भी व्यापारी का अहित ऐसी स्थाई योजनाएं बनाई जाए कुंभ मेले के दौरान। आज हरिद्वार कुंभ मेला तैयारियों को निरीक्षण करने योजनाओं को स्वरूप देने की प्रकिया के अंतर्गत हरिद्वार उपस्थित हुए मुख्य सचिव को से मांग करते हुए महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल सहित वरिष्ठ व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें व्यापारियों के हित में कुछ मुख्य मांगे बैठक पर रखी। जिसमें व्यापारियों नेताओं ने कहा कि बस अड्डा हरिद्वार की धरोहर है इसे इसी स्थानपार खाली पड़ी अतिरित जमीन के साथ विस्तारीकरण किया जाए जिससे हरिद्वार के व्यापारियों सहित श्रद्धालुओं को उचित दूरी से हरकी पोड़ी तक आने जाने की समुचित व्यवस्थाएं मिले साथ ही व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए बिना तोड़ फोड़ के बिना किसी को विस्थापित किए कुंभ मेला की योजनाएं अमल में लाई जाए जिससे किसी का व्यापार प्रभावित न हो कुंभ मेले के दौरान लघु व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा जाए खाली पड़ी जमीनों पर योजनाएं बना घाटों का विस्तार कर योजनाएं बनाई जाए शहर के सौंदर्यकरण के कार्य कर हेरिटेज पोल लगा वाई फाई जंजाल तारो को हटा सुंदर भव्य द्वार बनाए जायें जिससे भव्य दिव्य कुंभ सम्पन्न हो ओर किसी का अहित भी न हो। भव्य दिव्य अर्ध कुंभ की मां गंगा से प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *