• Sat. Dec 6th, 2025

लड़के को रील बनाने का शौक पड़ गया भारी नशे में पिता से हेकड़ी के बाद बेटा जेल में

ByKOMAL.PUNDIR

Nov 26, 2025
Picsart 25 11 26 18 13 36 336{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

लड़के को रील बनाने का शौक पड़ गया भारी नशे में पिता से हेकड़ी के बाद बेटा जेल में

 

बेटे ने नशे में अपने पिता को हेकड़ी दिखाई, जिसकी शिकायत पिता ने पुलिस से की। पुलिस ने बेटे की अलमारी से राइफल सहित दो अवैध हथियार बरामद किए। बेटे ने दावा किया कि वह ‘रील’ बनाने के शौक के लिए हथियार रखता था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

किच्छा में नशे में पिता को हेकड़ी दिखाना बेटे को महंगा पड़ गया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे की अलमारी से देशी राइफल समेत दो असलहे बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसे रील बनाने का शौक है। इसलिए असलहे रखे थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार देर शाम एसआई पवन जोशी को गुरबख्स सिंह ने फोन पर सूचना दी कि उनका बेटा सुरेंद्र सिंह नशे में है और लड़ाई कर रहा है। इस पर पुलिस घर पहुंची और युवक को शांत कराया। सुरेंद्र के कमरे की तलाशी ली तो अलमारी में देशी राइफल 315 बोर व एक देशी राइफल 12 बोर बरामद हुई। अभियुक्त इन्हीं असलहों से घरवालों को डर धमका रहा था। सुरेंद्र ने बताया कि असलहे सतुइया के रहने वाले युवक से लाया है। असलहों को उसने रील बनाने के लिए रखा है। अवैध असलहा रखने के जुर्म में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *