• Sat. Nov 23rd, 2024

हरिद्वार के वन दरोगा का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो हुआ वायल, इस इस जगह रह चुके दरोगा जी तैनात,,,

BySANJAY PUNDIR

Mar 3, 2022
IMG 20220303 WA0108

जनपद हरिद्वार के वन दरोगा का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो हुआ वायरल डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

हरिद्वार की बहादराबाद वन चौकी पर तैनात वन दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस ऑडियो में नंद किशोर पांडे किसी लकड़ी कारोबारी से पेड़ काटने के बदले में जुर्माने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत की मांग करते हुए सुनाई दे रहे है इतना ही नही वह ओडियो में गालियां भी दे रहे है। हालांकि ये ऑडियो बीते महीनों पहले का बताया जा रहा है। लेकिन आज एक बार फिर इसी वन दारोगा का नया मामला सामने आया है।जिसमे पीड़ित इसरार ने हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा को लिखित शिकायत पत्र देकर वन दरोगा नंद किशोर पांडे पर ₹10000 की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। हरिद्वार डीएफओ का कहना है कि शिकायतकर्ता के आधार पर संबंधित दरोगा की जांच के लिए वन अधिकारी हरिद्वार को आदेश दे दिए हैं उन्होंने कहा कि यह जांच 3 दिन में पूरी कर ली जायेगी और अगर आरोप सही साबित होते है संबंधित दारोगा पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

 

इसे भी पढ़े

युवक ने 21 वर्षीय युवती को मारी गोली ,मोके पर युवती की हुई मौत ,मृतक युवती हरिद्वार की है रहने वाली ,,,

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *