• Thu. Sep 19th, 2024

रुड़की के कोर कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आया रिटायर्ड आईआईटी कर्मचारी,हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

BySANJAY PUNDIR

Sep 4, 2021
IMG 20210904 WA0051

रूड़की

स्लग- रुड़की के कोर कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आया रिटायर्ड आईआईटी कर्मचारी,हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

एंकर- रुड़की के कोर कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार रिटायर्ड कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को तुरंत ही रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है वहीं डॉक्टरों ने कर्मचारी की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सैन्टर सेंटर रेफर कर दिया है।

Screenshot 20210904 190036 WhatsApp

दरअसल मिलाप नगर रुड़की निवासी 72 वर्षीय राजपाल पुत्र गेंदा राम आईआईटी रुड़की से फार्मेसिस्ट के पद से 2010 से रिटायर्ड हुए थे शनिवार की सुबह सवेरे सलेमपुर गांव से अपनी बहन के यहां से वह बाइक से लौट रहे थे जैसे ही वह कोर कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे हो बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते स्थानीय लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ऋषिकेश ऐम्स में रेफर किया है राजपाल की हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं पुलिस कार की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *