• Fri. Jun 27th, 2025

क्षेत्र में लगातार खनन कारोबारी अवैध खनन को अंजाम दे रहे, पुलिस कार्रवाई करने में फेल,

ByADMIN

Jan 10, 2024
Screenshot 20240110 090554 WhatsApp

– रूडकी

, अवैध खनन का कारोबार लगातार जारी , कारोबारियों के आगे पुलिस और प्रशासन बोना

 

,रूडकी के गंग नहर कोतवाली और सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में लगातार खनन कारोबारी अवैध खनन को अंजाम दे रहे रुड़की के नगला इमरती ,डोडा कल्याणपुर , पालड़ी गुज्जर, रहीमपुर ,क्षेत्र सहित पनियाला क्षेत्र में सुबह से शाम तक दर्जनों ट्रेक्टर ट्रॉलियों द्वारा खनन को अंजाम दिया जाता है पर ना ही तो पुलिस प्रशासन और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इस खनन पर ध्यान देता है
जबकि यह खनन कारोबारी सुबह से शाम तक खुलेआम सड़कों पर ट्रेक्टर ट्रॉलियों को दौड़ाते रहते है
इसी मामले में जब ए एस डी एम विजयनाथ शुक्ला से बात की गई तो उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी

 

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *