• Fri. May 9th, 2025

सुंदरकांड समिति द्वारा संयुक्त रूप निकाली गई शोभा यात्रा,विधायक मदन कौशिक के साथ पार्षद गौरव भाटिया ने उपस्थित होकर राम दरबार की पूजा अर्चना

ByADMIN

Jan 22, 2024
IMG 20240122 WA0012

आज भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ज्वालापुर तथा श्री राम नगर सुंदरकांड समिति द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या में श्री राम मंदिर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एक शोभायात्रा निकल गई यात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक  मदन कौशिक  के साथ पार्षद गौरव भाटिया ने उपस्थित होकर राम दरबार की पूजा अर्चना करके शोभायात्रा को गोल गुरुद्वारा से रवाना किया।

IMG 20240121 WA0045

ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने मंदिर से होते हुए यात्रा राम चौक पर पहुंची और वहां राम और हनुमान जी की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया शोभा यात्रा में विशेष रूप से भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला दत्त एवं पर शाखा के सदस्यों के अतिरिक्त मुख्य रूप से श्री राम नगर सुंदरकांड समिति की श्रीमती संतोष शर्मा, नीता राणा, नीलम शर्मा ,नीलम कोहली ,एडवोकेट रविंद्र दत्ता,नरेंद्र कुमार, स्वामी सहजानंद ,अखिलेश शर्मा,विजय सेठी,आदर्श पाल तोमर,कमलेश्वर प्रसाद ,रीता चौधरी, सुधा टोंक,रेखा शर्मा,आदि उपस्थित रहे

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *