• Wed. Sep 11th, 2024

हरिद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने संपूर्ण युवा समाज का आवाहन कर आजाद हिंद फौज का किया गया गठन

ByKOMAL.PUNDIR

Jan 23, 2024
Picsart 24 01 23 18 21 45 340

हरिद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने संपूर्ण युवा समाज का आवाहन कर आजाद हिंद फौज का किया गया गठन

 

बलूनी क्लासेस रॉयल प्लाजा रानीपुर मोड़ में जगदीश लाल पाहवा वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता में वह रवि भूषण जोशी के संचालन में मनाया गया इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और जब जब युवाओं ने करवट बदली है तो उसके परिणाम क्रांतिकारी आए हैं ।

हरिद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने संपूर्ण युवा समाज का आवाहन कर आजाद हिंद फौज का किया गया गठन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने संपूर्ण युवा समाज का आवाहन कर आजाद हिंद फौज का गठन किया विश्व के समस्त भारतीयों को संगठित कर आता ताई शासन का अंत किया और अंग्रेजों को बाहर खड़े रहने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई युवाओं को नेताजी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है देश की ज्वलंत समस्याओं का मुकाबला नेताजी के विचारों को अपना कर किया जा सकता है ।

इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के संरक्षक जगदीश लाल पाव जी ने युवाओं को नारे लगवाते हुए कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और सभी युवाओं को संदेश दिया संगठित बनो सशक्त बानो युवा भारत का भाग्य विधाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र आहूजा जी अनिल भारतीय जी प्रमोद शर्मा जी आर्यन त्यागी जी संजय त्रिवेदी जी सौरभ सक्सेना जी अमनदीप जी प्रमोद शर्मा जी विनोद मित्तल जी एसएस राणा जी राधिका नगरात जी चैतन्य गुरुजी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *