• Thu. Nov 21st, 2024

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्थापना दिवस से पहले स्वच्छता अभियान में लिया भाग, स्ट्रीट लाइट शिकायत के लिए QR स्कैनर का शुभारंभ

ByADMIN

Nov 8, 2024
WhatsApp Image 2024 11 08 at 11.47.49 4ecbd29c

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्थापना दिवस से पहले स्वच्छता अभियान में लिया भाग, स्ट्रीट लाइट शिकायत के लिए QR स्कैनर का शुभारंभ

देहरादून, राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए और उत्तराखंड को स्वच्छ रखने में सभी प्रदेशवासियों का सहयोग अपेक्षित है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइटों की शिकायत दर्ज करने के लिए QR स्कैनर का शुभारंभ किया। यह स्कैनर सभी स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा, जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत आसानी से दर्ज की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्वच्छता कार्यक्रम को अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में दिवंगत लोगों की स्मृति में प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र:
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 वर्ष पहले आरंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने देशभर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है और प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो रहा है।

उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में प्रयास:
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अब रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है और पिछले 24 वर्षों में राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड का दशक बनाने का प्रयास कर रही है।

प्रगति के आंकड़े:

मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में राज्य को “एचीवर्स” और स्टार्टअप में “लीडर्स” की श्रेणी प्राप्त हुई है। जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और राज्य बेरोजगारी दर को 4.4 प्रतिशत तक कम करने में सफल रहा है।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली और खजान दास, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव शहरी विकास नितेश झा, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और झाड़ू लगाकर इस अभियान को सफल बनाया।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *