बाजार में पगड़ी विवाद ने लिया हिंसक रूप, तलवारें चलने से दो घायल
देहरादून के व्यस्त पलटन बाजार में शादी की पगड़ी बांधने को लेकर मामूली मोलभाव का विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। इस झगड़े ने तब खतरनाक रूप ले लिया जब दोनों पक्षों ने तलवारें निकाल लीं और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक ग्राहक और दुकानदार के बीच मोलभाव को लेकर बहस शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने तलवारें निकाल लीं और झगड़ा करने लगे। हालात तब और बिगड़ गए जब बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों ने भी तलवारें निकाल लीं और मामला हिंसक हो गया।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना के बाद पलटन बाजार में दहशत का माहौल है, और स्थानीय दुकानदारों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।