• Sat. Apr 26th, 2025

जनकल्याण को नई गति: सीएम धामी ने 18 महानुभावों को सौंपे विभागीय दायित्व

ByADMIN

Apr 5, 2025 #Cm dhami
Picsart 25 04 05 08 17 12 690{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

जनकल्याण को नई गति: सीएम धामी ने 18 महानुभावों को सौंपे विभागीय दायित्व

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जनहित और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर 18 महानुभावों को विभिन्न विभागीय समितियों व परिषदों में दायित्व सौंपे हैं। सरकार का मानना है कि इससे जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी आएगी और अनुश्रवण व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बलवीर घुनियाल को जड़ी-बूटी सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र मोघा को उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष, भुवन विक्रम डबराल को जड़ी-बूटी समिति, सुभाष बर्थवाल को राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद, पुनीत मित्तल को नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद, गिरीश डोभाल को मौन परिषद, गीताराम गौड़ को जनजाति परिषद, डॉ. जयपाल को उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, देशराज कर्णवाल को समाज कल्याण अनुश्रवण समिति तथा अजीत चौधरी को किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा प्रताप सिंह पंवार (औषधीय पादप बोर्ड), जगत सिंह चौहान (लघु सिंचाई सलाहकार समिति), गीता रावत (राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की अध्यक्ष), शंकर कोरंगा (जलागम परिषद), महेश्वर सिंह महरा (चाय विकास सलाहकार समिति), सरदार मनजीत सिंह (गन्ना विकास समिति के सह अध्यक्ष), नवीन वर्मा (वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद) और अशोक नबयाल (जनजाति सलाहकार परिषद) को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed