• Wed. Sep 11th, 2024

विभाग बंटते ही एक्शन में आए धामी सरकार के मंत्री,घोटालों का परीक्षण कराने के बाद जांच की बात कही.देखे पूरी खबर

1

विभाग बंटते ही एक्शन में आए धामी सरकार के मंत्री

 

किसी ने पुराने घोटालों का परीक्षण कराने के बाद जांच की बात कही, तो किसी ने अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने को कहा

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भ्रष्ट अफसरों की सूची तलब की

सतपाल महाराज ने प्रदेश में ग्राम प्रधानों को दिए जाएंगे और अधिकार की बात कही

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों की आय बढ़ाने की बात कही

चंदन राम दास ने छात्रवृत्ति घोटाले की समीक्षा करने की बात कही, साथ कहा चूक हुई तो दोबारा जांच होगी

खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों से लेकर महिलाओं तक के सपने पूरे होने की बात कही

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने 100 दिनों में स्कूलों में उपलब्ध जरूरी सुविधाओं की बात कही

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विकास को उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाने का दावा किया

सौरभ बहुगुणा ने दुर्ग क्षेत्रों में सुविधाएं व रोजगार पहुंचाना लक्ष्य बताया

 

यह भी पढे

9 दिन से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि, (newsindiatime.in)

By ADMIN

2 thoughts on “विभाग बंटते ही एक्शन में आए धामी सरकार के मंत्री,घोटालों का परीक्षण कराने के बाद जांच की बात कही.देखे पूरी खबर”
  1. बीच मे धन सिंह नेगी जी की फ़ोटो लगा दी😂😂😂😂😂

    1. Ankur it was by mistake because of when we were updating the we were in rush bcz in this field this is competition that who will publish first. So we are very sorry for this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *