थाना भवन
बीजेपी दे सकती है अनुज संगल को संगठन की 20 वर्ष की तपस्या का फल
निकाय चुनाव में बनाये जा सकते है उम्मीदवार
सतीश तायल की रणनीति होगी कामयाब,
- उत्तरप्रदेश में इस समय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है बीजेपी ने थाना भवन निकाय चुनाव में अगर जनरल में सीट रहती है तो अनुज संगल पर दांव खेलने की तैयारी में वही अगर देखा जाये अगर पिछड़े में सीट रहती है तो संजय कश्यप का नाम प्रबल दावेदारी में माना जा रहा है वही अगर अनुसूचित जनजाति में सीट आती है तो उसमें बिरजेश वाल्मीकि भी टिकट के दावेदार है वही कस्बे में अगर देखा जाए तो समाजवादी और बसपा का वर्तमान की स्थिति में कोई जनाधार नही है अगर कस्बे में मजबूत चेहरे की बात की जाये तो बसपा और भाजपा के पास केवल संजय कुमार शर्मा ही ऐसे प्रत्याशी है जो सभी पार्टियों की झोली में यह सीट डाल सकते है क्योंकि 20 साल का मिथक केवल कस्बे में संजय कुमार शर्मा ने जीत हासिल कर तोड़ा था लेकिन वर्तमान की स्थिति ऐसी है कस्बे में निर्दलीय भी बहुत दावेदार है लेकिन अगर आंतरिक सर्वे के हिसाब से बात की जाये तो इस समय संजय शर्मा ही मजबुत प्रत्याशी है क्योंकि निर्दलीय एक मात्र हिन्दू प्रत्याशी संजय शर्मा ऐसे व्यक्ति है जो मुस्लिम वोटो में भी सेंधमारी कर सकते है और मुस्लिम भी उन्हें पसंद करता है लेकिन बीजेपी भी अपने 20 साल से संगठन में जुड़े कार्यकर्ता को जरूर चुनाव लड़वायेगी बाकी अभी सब कुछ गर्भ में छीपा है