भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन सात विकेटों के नुकसान पर बना दिए थे
जिस में सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए जो 80 रन 76 गेंदों पर थे, वही इसके अलावा शिखर धवन ने 72 रन 77 गेंदों पर व सुमन गिल ने 50 रन 65 गेंदों पर बनाए,
ऋषभ पंत 15 रन 23 गेंदों पर ,सूर्यकुमार यादव 4 रन 3 गेंदों पर ,संजू सैमसन 36 रन 38 गेंदों पर, वाशिंगटन सुंदर 37 रन16 गेंदों पर शार्दुल ठाकुर 1 रन 2 गेंदों पर।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी।
307 रन का रंग चेंज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने यह लक्ष्य केवल 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन टॉम लैथम ने नाबाद 145 रन 104 गेंदों पर बनाए जिसमें उन्होंने 19 चौके 5 छक्के की मदद से 145 का स्कोर बनाया
इस बीच टॉम लैथम का स्ट्राइक रेट भी 139 के पार रहा इसके अलावा केन विलियमसन ने भी नाबाद 94 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 98 गेंदें ली इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 94 रन का स्कोर बनाया, इस बीच केन विलियमसन का स्ट्राइक रेट 95 के पार रहा, इसी के साथ फिन एलेन 22 रन 25 गेंदें ,डेवोन कौन वे 24 रन 42 गेंदें
READ THIS:-https://newsindiatime.in