गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार नाम के गंगा घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगा होने की बात आई सामने
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार नाम के गंगा घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगा होने की बात गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार नाम के गंगा घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगा होने की बात सामने आने पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध किया है। हर की पैड़ी की व्यवस्था संभालने वाली संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष ने यूपी और उत्तराखंड सरकार से हस्तक्षेप करते हुए मुरादनगर स्थित घाट का नाम छोटा हरिद्वार से बदलने की मांग की है। तीर्थ पुरोहितों की संस्था के अध्यक्ष का कहना है।
कि वह स्थान कोई तीर्थ नहीं है। बल्कि वहां गंग नहर के किनारे श्रद्धालुओं से पैसे कमाने के साथ-साथ उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धर्मनगरी के नाम का इस्तेमाल कर हरिद्वार की छवि को भी धूमिल किया जा रहा है। इसलिए ऐसे स्थान पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।