• Fri. Dec 6th, 2024

पिछले तीन दिनों से देहरादून में था गर्वित रात में फोन आते ही निकल गया और फिर आई सीधे उसकी मौत की खबर

ByKOMAL.PUNDIR

Apr 14, 2024
Picsart 24 04 14 14 44 10 808

पिछले तीन दिनों से देहरादून में था गर्वित रात में फोन आते ही निकल गया और फिर आई सीधे उसकी मौत की खबर

पिछले तीन दिनों से देहरादून में था गर्वित रात में फोन आते ही निकल गया और फिर आई सीधे उसकी मौत की खबर          लिव इन पार्टनर के साथ सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मरने वाले यूट्यूबर गर्वित के पिता सूबेदार सिंह पुलिस में एएसआई हैं और वर्तमान में सीओ सिटी के चालक हैं। यूट्यूबर गर्वित बीते तीन दिनों से देहरादून स्थित अपने घर पर ही था। उसके पास शुक्रवार रात फोन आया और वह बहादुरगढ़ के लिए निकल गया। सुबह करीब पांच बजे पहुंचा तो उसने फोन पर अपने पिता को इत्तला भी किया। इसके चंद घंटे बाद ही उसकी माैत की खबर आ गई। इसके बाद गर्वित और नंदिनी के परिवार वाले एकसाथ बहादुरगढ़ के लिए रवाना हो गए।

बहादुरगढ़ में अपनी लिव इन पार्टनर के साथ सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मरने वाले यूट्यूबर गर्वित के पिता सूबेदार सिंह पुलिस में एएसआई हैं और वर्तमान में सीओ सिटी के चालक हैं। सूबेदार सिंह शिमला बाईपास रोड स्थित दून एन्क्लेव में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा भी पुलिस में है और प्रयागराज में तैनात हैं। गर्वित सबसे छोटा बेटा था। वह पढ़ाई के बाद यूट्यूब पर वीडियो आदि बनाने लगा। काफी समय से वह तपोवन क्षेत्र की रहने वाली नंदिनी के साथ रहता था। वह भी उसके साथ ही काम करती थी। दोनों लिव इन में रहते थे, जिसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *