• Thu. Sep 19th, 2024

चैत्र पक्ष के नवरात्रों को लेकर मंदिरों में तैयारियां हुई प्रारंभ ।।

Byrashmi kashyap

Apr 1, 2022
Screenshot 20220401 172337 WhatsApp

Screenshot 20220401 172356 WhatsApp Screenshot 20220401 172346 WhatsApp

शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर सहित धर्मनगरी हरिद्वार के अन्य मंदिरों में भी चैत्र पक्ष के नवरात्रों को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है आपको बताते चलें कि चैत्र पक्ष के नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह रहता है जिसके चलते बाजार में भी नवरात्रों से जुड़ी पूजन सामग्री को लेकर बाजार सजते दिख रहे हैं और बाजार में नवरात्रों को लेकर स्थानीय नागरिक भी खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। चैत के नवरात्रि हिंदू धर्म में एक बड़ा आस्था का केंद्र माने जाते हैं जिन को लेकर हिंदू धर्म में काफी श्रद्धा और भाव से पूजा अर्चना की जाती है सिर्फ यही नहीं साल में तीन बार नवरात्रि आते हैं जिनमें चैत्र और आसोज जिसे (आसाढ़) भी कहा जाता है के महीने में होने वाले नवरात्रों को प्रमुखता से पूजा जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *