• Thu. Sep 19th, 2024

शीशम का पेड़ काटने की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई ।।

Byrashmi kashyap

Apr 2, 2022
20220402 174846

20220402 174846

लक्सर /सुल्तानपुर टिक्कमपुर में किसान के खेत के निकट भूमि पर लगे शीशम डीजल शहतूत का पेड़ काटकर लकड़ी चोरी कर ली गई। किसान की शिकायत पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई नही की बल्कि किसान को ही कानून पढ़ा डाला किसान ने पुलिस चौकी सुल्तानपुर पर शिकायत कर कार्रवाई मांग की है।

टिक्कमपुर गांव के काली मन्दिर के पास लक्सर हरिद्वार मार्ग के निकट सुलतानपुर कस्बा निवासी शाबान के खेत हैं। खेत के निकट गांव के ही मंटू आदि की भूमि है पर मेड़ पर पिछले लगभग दो दशकों से शीशम व अन्य किस्म के पेड़ खड़े हैं। पांच दिन पूर्व किसान खेत पर पहुंचा तो शीशम व डीजल तथा शहतूत के पेड़ कटे देखे। यह सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी,मौके पर नही पहुंचे। कई दिन बीत जाने के बाद कार्रवाई ना होने पर किसान ने दोबारा पुलिस चौकी सुल्तानपुर पर कार्रवाई कराने की मांग की । पुलिस ने बताया कि शीशम के पेड़ को काटकर चोरी करने की शिकायत मिली थी। किसान की भूमि से पेड़ कटने पर कार्रवाई के लिए शिकायत पर अधिकृत है। शीशम और शहतूत डीजल के पेड़ काटने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *